जरा झूम के खेलो होली… 18 के साथ 19 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी

लखनऊ। बुधवार को योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर प्रदेशवासियों की होली का मजा दोगुना कर दिया है। दरअसल, इस बार होली के मौके पर सरकार ने 18 मार्च के साथ-साथ 19 मार्च को भी सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में अब होली की थकान उतारना हो या फिर होली मिलने जाना हो लोग आसानी से इस छुट्टी का लुत्फ़ उठा पाएंगे।
खबरों के मुताबिक़ सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 19 मार्च को भी होली का अवकाश रहने की जानकारी दी गई है। वहीं 18 को होली की छुट्टी पहले से निश्चित है। इस तरह इस बार लोगों को होली की दो दिन की छुट्टी मिलेगी।
Government of Uttar Pradesh announces holiday for the festival of #Holi on 18th and 19th March 2022. pic.twitter.com/eyp8JWGdIo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2022
इसी के ही साथ बैंकों की अगर बात करे तो बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। दरअसल, इस हफ्ते होली का त्यौहार है जिसके चलते बैंक में काम काज नहीं होगा और 17, 18, 19, 20 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।
इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, पूरे मार्च महीने में 13 अवकाश पड़ रहे हैं, जिनमें से चार इसी हफ्ते हैं।