लखनऊ मे कौशल विकास से युवाओं को मिलेगा रोजगार (Employment)
... लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक मे बन रही कार्य योजना... मंडलायुक्त ने अफसरों को सौपीं जिम्मेदारी

लखनऊ। शहर के बेरोजगार युवाओं को तमाम रोजगार (Employment) के अवसर मिलेंगे। इसके लिए कौशल विकास योजना से प्रतिवर्ष 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। शासन के निर्देश पर लखनऊ स्मार्ट सिटी तैयारी मे जुट गया है। 14वीं बोर्ड बैठक मे यह कार्य योजना बन रही है। मंडलायुक्त ने इस संम्बंध मे सम्बंधित अफसरों को निर्देश दिए है।
पढ़ें पूरी खबर – गांव में न रुके प्रगति इसलिए कोरोना महामारी में भी कराए गए चुनाव : पंचायती राज मंत्री Bhupendra Singh Chaudhary
बताते चले कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार (Employment) देने के लिए अफसरों के साथ मंथन कर रही है। शहर में आने वाले पंद्रह हजार युवाओं का हर वर्ष कौशल विकास कराकर रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पार्किंग की सुविधा भी कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर में कई जगहों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, ऐसे मे हर किसी को शहर के अस्पतालों, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड के बारे में पता चलेगा। मोबाइल एप से ई-रिक्शा की सुविधा देने पर चर्चा हुई। ई-रिक्शा के पार्किंग स्थान को भी चिह्नित किया जाएगा। साथ ही फ्री वाई-फाई सेवा के लिए भी स्थान चिह्नित होगा। जिससे विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।