आज होगी मुख्यमंत्री पद के लिए योगी के नाम की आधिकारिक घोषणा, डिप्टी सीएम पर मंथन जारी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि 25 मार्च को योगी का शपथ समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।
इस समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम और डिप्टी सीएम, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा मठों के संतों को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है।
हालांकि योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन को लेकर चर्चा की। इसी क्रम में आज भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की एक और बैठक है जिसमें विधायक दल औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस बैठक में अमित शाह के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विजय के बाद मुख्यमंत्री के लिए योगी आदित्यनाथ का नाम शुरुआत से ही तय था, लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए सस्पेंस जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में पार्टी उप मुख्यमंत्री पद के लिए भी नाम तय करगी।
कल योगी का शपथ ग्रहण
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। वे लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता संभालेंगे। शपथ समारोह लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र से करीब डेढ़ सौ कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ जाने की तैयारी में हैं।