योगी का विपक्ष पर धाकड़ प्रहार, कहा- कांग्रेस को खत्म करने के लिए ‘भाई-बहन’ ही काफी

नई दिल्ली। पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के तहत देश में चुनावी बयानबाजी और गहमागहमी जारी है। आज यानी शनिवार को दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन था। ऐसे में उत्तराखंड की हवा को भाजपा की और मोड़ने के उद्देश्य से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां एक भाजपा जन समर्थन रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यतौर पर कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया।
खबरों के मुताबिक़ सीएम योगी ने टिहरी गढ़वाल में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रही है। कांग्रेस देवभूमि उत्तराखंड की पहचान खत्म करना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद खत्म होने वाली है और उसे खत्म करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि, भाई-बहन मिलकर ही कांग्रेस को खत्म करने के लिए काफी हैं। पंजाब में तो पहले ही कांग्रेस खत्म हो चुकी है। अब उत्तर प्रदेश से भी उसका नामोनिशान मिटने वाला है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में बीजेपी 2017 की जीत को दोहराएगी। भाजपा को महिला, युवा और बुजुर्गों सहित सभी ने वोट दिया है। अब दूसरे चरण का मतदान होना है। लोगों का उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी 300 सीटों से ज्यादा जीतेगी।
वहीं उत्तराखंड में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में जो उत्साह है। यहां भी बीजेपी की सरकार बनना तय है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार जरूरी है। मुझे भरोसा है कि यहां भी बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी। वहीं देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (SDS) जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने जनरल बिपिन रावत के नाम पर सैनिक स्कूल का नाम रखा है। देश की सुरक्षा को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान रहा है। हमें उन पर गर्व है।