25 मार्च को दोबारा योगी लेंगे सीएम पद की शपथ, इकाना स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

लखनऊ। यूपी में धाकड़ जीत हासिल करने के बाद से ही इस बात को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद के लिए शपथ कब लेंगे। ऐसे में अब यह बात पूरी तरह साफ हो गई है कि 25 मार्च की शाम योगी दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में रखा गया है, जहां इस कार्यक्रम की तैयारिया होली से पहले ही शुरू हो गई थीं।
बता दें, भाजपा की जीत के बाद यह माना जा रहा था कि सीएम योगी 15 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे। फिर बाद में खबर आई कि होली बाद यानी 22 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। मगर, अब ये साफ हो गया है कि 25 मार्च की शाम चार बजे ये कार्यक्रम होगा, जिसमें दूसरी बार सूबे के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।
खबरों के मुताबिक़ 25 मार्च को शाम चार बजे दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र के मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से अधिक भाजपा के समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।
इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। भाजपा के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, विपक्ष के दिग्गज नेताओं को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि योगी आदित्यनाथ अकेले शपथ लेंगे या फिर उनके साथ कैबिनेट के मंत्रियों को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की और निषाद पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की। इस तरह कुल 273 सीटों पर जीत दर्ज कर सूबे में लगातार दूसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।