सोनभद्र में विपक्ष पर बरसे योगी, दिया 513 करोड़ की 83 परियोजनाओं का तोहफा

लखनऊ। जनविश्वास यात्रा के तहत बुधवार को सीएम योगी सोनभद्र पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा विपक्ष को निशाने पर लिया। उसके बाद उन्होंने करीब 513 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
खबरों के मुताबिक़ सोनभद्र में सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में माफिया और गैंगेस्टर लोगों का शोषण करते थे। महिलाओं सुरक्षित नहीं थीं।
वहीं भाजपा सरकार आने के बाद सभी माफिया और गैंगेस्टर या तो जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
वहीं सीएम योगी ने यह भी बताया कि 2017 के बाद यहां पीएम आवास योजना शुरू हुई और हर घर को शौचालय योजना से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि आज सोनभद्र के हर गांव में बिजली और पीने का पानी है।
उन्होंने मेडिकल कॉलेजों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की जनविश्वास यात्रा सोनभद्र आई है और अपने साथ मेडिकल कॉलेज का भाग्य भी लेकर आई है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने सोनभद्र के लोगों को इस शहर के विकास से दूर रखा। बता दें इस दौरान सीएम योगी ने एक मेडिकल कॉलेज समेत करीब 513 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।