योगी सरकार 2.0 बनने पर इस अस्पताल में होगा कान का निशुल्क ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार बनने पर समर्थक अलग-अलग तरीके से खुशी मना रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने 101 गरीब मरीजों के कान के पर्दे का नि:शुल्क ऑपरेशन करने का निर्णय किया है।
डॉक्टर त्यागी ने गुरुवार को यह बताया कि आज से 17 अप्रैल तक इस मिशन में जुटेंगे और पूरे देश से आये करीब 101 मरीजों के कान के पर्दे का मुफ्त में ऑपरेशन करेंगे। डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने बताया कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। आज ही से हर्ष अस्पताल में ऑपरेशन शुरू कर देंगे।
गौरतलब है कि डॉ. त्यागी पहले से ही समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं। उनके अस्पताल में सैनिक या उनके परिवार का कोई सदस्य इलाज के लिए आता है तो वे उससे फीस नहीं लेते। उन्होंने अपने अस्पताल में एक तख्ती की लकड़ी लटका रखा है, जिसमें लिखा गया है कि जो सैनिक देश की सेवा में लगे हैं, उनके परिवार से फीस नहीं ली जायेगी।