योगी मंत्रिमंडल की लिस्ट आयी सामने, जानें कौन-कौन बनेगा मंत्री

योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल की लिस्ट शपथ ग्रहण समारोह से पहले सामने आ गई है। योगी सरकार में इस बार भी दो उप-मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन इस बार एक चेहरा अलग होगा। दिनेश शर्मा की जगह लखनऊ कैंट से विधायक ब्रजेश पाठक उप-मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारने के बाद भी उप-मुख्यमंत्री बनेंगे।

योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार शाम 4 बजे योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उत्तर प्रदेश में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद आज 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ नीत सरकार का शपथ समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।