कामगारों को योगी का तोहफा, 1.5 करोड़ लोगों के खाते में आज से आएंगे इतने रूपये

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों में जब अब कुछ ही समय का फासला रह गया है, तो ऐसे में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिटारे से झोली भर-भर कर लोगों को तोहफों की सौगात दे रहे हैं। ताजा मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की और से श्रम कार्ड धारकों को एक-एक हजार रूपये देने का ऐलान किया गया है, जो सीधा कार्ड धारकों के खाते में डाला जाएगा।
खबरों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सोमवार को 1.5 करोड़ कामगारों के खाते में एक-एक हजार रुपये डालने वाली है। ये लाभ ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों को मिलने वाला है।
बता दें, योगी सरकार पहले भी दिहाड़ी मजदूरों को मदद मुहैया करा चुकी है। इस श्रेणी के लोगों को राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में मदद के नाम पर भरण-पोषण भत्ता और फ्री राशन दिया गया था।
वहीं अब ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों को सरकार की ओर से मदद दी जा रही है। यह ऐसे समय हो रहा है, जब कुछ महीनों बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से कामगारों को भरण-पोषण भत्ता के रूप में 500-500 रुपये हर महीने देने की तैयारी है। इसी के तहत सोमवार को पहले दो महीने के लिए 1-1 हजार रुपये कामगारों के खाते में डाले जाएंगे।
इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1.5 करोड़ रजिस्टर्ड कामगारों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने से होगी।
बता दें, अभी उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड कामगारों की संख्या करीब 5.09 करोड़ है। इनमें 3.81 करोड़ असंगठित मजदूर और बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर्ड 1.27 करोड़ कामगार शामिल हैं।
इन कामगारों में रिक्शा-ठेला चलाने वाले, सड़क किनारे पटरी पर दुकान लगाने वाले, नाई, धोबी, मोची, फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदार और निर्माण कार्यों में जुड़े लोग शामिल हैं।