यूपी: रामनवमी पर भगवा यात्रा का शुभारम्भ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। चैत्र श्रीराम नवमी के अवसर पर लखनऊ में एकल अभियान द्वारा भगवा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस यात्रा में लखनऊ महानगर के लोग शामिल होंगे। भगवा यात्रा 10 अप्रैल को अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर से शाम 04 बजे प्रारम्भ होगी। कपूरथला,आईटी चौराहा,लखनऊ विश्वविद्यालय और हनुमान सेतु होते हुए भगवा यात्रा का समापन झूलेलाल वाटिका में होगा।
बताया जा रहा है कि श्रीराम महोत्सव के अवसर पर श्रीहरि मंदिर रथ का लोकार्पण भी होगा। भगवा यात्रा अपने ही देश में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास एवम जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के समर्थन के लिए यह यात्रा समर्पित होगी। इस यात्रा में दो पहिया एवं चार वाहनों से लोग शामिल होंगे।