योगी आदित्यनाथ के सिर सजा सीएम का ताज, 37 साल का रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास

योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज यानि शुक्रवार को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कुछ मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
खबरों के अनुसार इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया था। बता दें कि इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी की गई थी।
इस स्टेडियम की क्षमता करीब 70 हजार है। इसलिए शपथग्रहण समारोह में इतने ही लोगों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सर्वसम्मति से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुने गए। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।