15 दिसंबर से शुरू हो रहा UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पेश हो सकता है दूसरा अनुपूरक बजट

लखनऊ, 9 दिसंबर। गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी सरकार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि योगी सरकार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। आनंदीबेन पटेल ने यह अधिसूचना भारत के संविधान के अनुच्छेद-174 के खंड (1) में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर जारी की है।
खबरों के मुताबिक यह 17वीं विधानसभा का शायद आखिरी सत्र है। विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार अगले वित्तीय वर्ष के लिए पूर्ण बजट के बजाय चार महीने का लेखानुदान इस सत्र में पास कराएगी।
इसके अलावा योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही लेखानुदान भी तैयार कर लिया है। जुलाई तक के लिए होने वाला ये लेखानुदान लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। लेखानुदान के तहत नए वित्तीय वर्ष में जुलाई महीने तक के लिए जरूरी खर्चों के लिए बजट का प्रारूप तैयार कर लिया है। सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट भी ला सकती है।
वहीं विपक्षी दलों ने भी सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा, कांग्रेस और बसपा की ओर से प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए बिगुल बजाकर विरोध किया जाएगा। महंगाई आदि को लेकर भी राज्य सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। बता दें कि कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के तहत इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इस अधिसूचना के माध्यम से विधानसभा के सभी सदस्यों, यूपी सरकार के मुख्य सचिव, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के निजी सचिव, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित विधानसभा में नेता विरोधी दल को सूचना दी जाती है।