कल से शुरु होगी स्व. डी.पी. बोरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता, इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

लखनऊ। उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा के स्वर्गीय पिता डीपी बोरा की स्मृति में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 6 से 8 मई को चौक स्टेडियम में अंतर मंडल उत्तर विधानसभा फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन होगा। बता दें कि यह मैच शाम 4 बजे से शुरु होगा।
फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर विधानसभा के सभी पांच मंडलों की टीमों के बीच लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के संबंध में बुधवार को विधायक डॉ. नीरज बोरा के पुरनिया कार्यालय पर आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें खेले जाने वाले मैचों का ड्रॉ भी किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक पार्षद अनुराग मिश्रा ने बताया कि 6 मई को उद्घाटन सत्र में पहला मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 मई को उद्घाटन सत्र में प्रथम मैच उत्तर मंडल 1 उत्तर मंडल 2 के बीच और दूसरा मैच उत्तर मंडल 4 व उत्तर मंडल 5 के बीच खेला जाएगा। टीमों में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के पदाधिकारी व सूचीबद्ध कार्यकर्ता ही प्रतिभाग करेंगे सामान्य खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करेंगे।