उत्तराखंड : योगी-मोदी के स्वागत में तालियों से गूंजा परेड ग्राउंड, 12वें सीएम बने धामी

नई दिल्ली। तालियों की गूंज और विजय के शंखनाद के साथ पुष्कर सिंह धामी के सिर आखिरकार उत्तराखंड का ताज आज पहना दिया गया। इस मौके पर धामी के साथ-साथ उनके आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। बताया जा रहा है कि हालांकि ये धामी का शपथ ग्रहण था, लेकिन शोर वहां मौजूद लोगों की जुबां पर योगी और मोदी का दिखा।

जैसे ही सीएम योगी और पीएम मोदी मंच पर चढ़े तो योगी-मोदी के स्वागत में देहरादून का परेड ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं कार्यक्रम में सम्मलित हुए लोगों ने योगी-मोदी के जोरदार नारे भी लगाए।
खबरों के मुताबिक़ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस तरह पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं। वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं।

बता दें, देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए।
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। बताया जा रहा है कि इस कड़ी में सबसे पहले सतपाल महराज ने शपथ ली। मंत्री बनाए गए विधायक सौरभ बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे है।