यूपी : आख़िरी चरण के लिए आज मोदी करेंगे आवाज बुलंद, सोनभद्र-गाजीपुर में भरेंगे जीत का दम

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावों के तहत अब महज दो चरणों के लिए मतदान किया जाना बाकी है। वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते दिन यानी मंगलवार को छठे चरण के लिए प्रचार-प्रसार पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में अब सभी सियासी दलों की नजर अब बस इन चुनावों के आख़िरी चरण पर है। यही वजह है कि सत्ता रूढ़ भाजपा की साख बचाने और उसे जमीनी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए पीएम मोदी आज यूपी के सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभा के माध्यम से जनता को साधने का काम करेंगे।
खबरों के मुताबिक़ बुधवार को पीएम मोदी सोनभद्र के साथ ही गाजीपुर में भी जनसभा को संबोधित करते करेंगे। पहले पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचेंगे, इसके बाद वे गाजीपुर जाएंगे।
जिले में वह चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सोनभद्र (रॉबर्ट्सगंज) में दोपहर 1 बजे जनसभा में पहले पीएम मोदी शामिल होंगे। उसके बाद वह गाज़ीपुर में दोपहर 2 बजे एक जनसभा करेंगे।
बता दें, सोनभद्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में लगभग 12:50 पर सोनभद्र पहुंचेंगे और सोनभद्र की चारों विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।