यूपी में चौथे चरण की वोटिंग समाप्त, 5 बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान, लखनऊ में 54.98% वोटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक औसतन 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं लखनऊ में शाम 5 बजे तक 54.98% मतदान रहा।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतदान के पूर्व सभी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी है। 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने इन 59 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। एक सीट उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थी। चार सीटों पर सपा ने जीत हासिल की, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी। इस बार भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है।