यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की रैली में मचा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत राजनेताओं की जुबानी जंग जारी है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां सपाइयों ने जमकर बवाल काटा और मंच से लेकर हेलीपैड तक सभी जगह की बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर पहुंच गए। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
खबरों के अनुसार प्रयागराज के करछना में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव से हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपाई इस कदर बेताब हो उठे कि सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी। हैरानी की बात है कि यह सबकुछ अखिलेश यादव की मौजूदगी में होता रहा।
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के आने पर ही सपा कार्यकर्ताओं ने मंच से लेकर हेलीपैड तक की बैरीकेडिंग तोड़ दी थी। अखिलेश के मंच के सामने हुजूम उमड़ रहा था। इतना ही नहीं, सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव की सुरक्षा घेरा भी पहले ही तोड़ डाला था। फिलहाल, अखिलेश सुरक्षित अपनी नई चुनावी सभा के लिए रवाना हो चुके हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी होगा। सोमवार को इस चरण के लिए प्रचार थम गया। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।