यूपी: सीएम योगी ने छात्रों को वितरित किए टैबलेट और स्मार्टफोन

भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया। प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया गया। बता दें कि सीएम योगी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किया।
इस ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।
'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम', लखनऊ से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर प्रदेश के विद्यार्थियों हेतु '01 करोड़ निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अभियान' का शुभारंभ… https://t.co/pymDb6U6zR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2021
बता दें कि विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की योजना के साथ ही सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किया गया सबसे बड़ा वादा भी पूरा किया।
फिर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। 25 दिसंबर के बाद उनका डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।