सीएम योगी ने केजीएमयू के कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, कही ये बड़ी बात

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना की व्यवस्थाओं का हाल जाना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से भागें नहीं। उसका डटकर सामना करना है। कोरोना की तीसरी लहर से उतना खतरा नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखना होगा। वह मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। जो लोग कोविड टीका नहीं लगवाए हैं, वह जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की तीसरी लहर देश और दुनिया में आ चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले दो वर्ष से जिस बेहतरीन ढंग से कोरोना प्रबंधन का कार्य चल रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका है। विशेषज्ञों की आशंका के अनुरूप तीसरी लहर की देश और प्रदेश ने तैयारी की। यह तीव्र तो है लेकिन उतना खतरनाक नहीं है। इसीलिए रात्रिकालीन कर्फ्यू ही लागू किया गया है।
योगी ने कहा कि पीजीआई के निदेशक, केजीएमयू के वीसी समेत अन्य विशेषज्ञों की एक टीम भी गठित की है। वह कमेटी अपना परामर्श देती है। विशेषज्ञों की नजर इस लहर पर है। भारत की कोविड वैक्सीन काफी प्रभावी है।