यूपी: शपथ लेते ही एक्टिव दिखे सीएम योगी, अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिये ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ लेते ही काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ आज यानि शनिवार को बैठक की। जिसमें सीएंम योगी ने अधिकारियों को 100 दिन, 6 महीने, 1 साल और 5 साल के लक्ष्य तय कर प्रेजेंटेशन तैयार करने को कहा है।
आज योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की पहली आधिकारिक मीटिंग की और गरीबों के हित में एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने ऐलान किया कि गरीब परिवारों को 3 महीने और मुफ्त में राशन मिलेगा। इसके अलावा सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ भी मीटिंग और कहा कि वह अपने काम में तेजी और पारदर्शिता लाएं। इस दौरान सीएम ने आने वाले 5 सालों के लिए अपने एजेंडे को भी अधिकारियों से शेयर किया। इस मीटिंग में दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि हमें अपने काम में बिल्कुल भी शिथिलता नहीं बरतनी है। जनता ने हमें शासनादेश दिया है, इसलिए हमें जनता का ख्याल रखना है और जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना है। सीएम योगी ने कहा कि इस काम की समीक्षा वह स्वयं करेंगे।
इसके अलावा सीएम ने उन सभी अधिकारियों को बधाई दी, जो योगी सरकार के पिछले कार्यकाल को सफल बनाने में सहायक रहे। योगी ने कहा कि हमें निरंतरता के साथ जनता की सेवा करनी है।