यूपी : MLC की सीटों पर मंथन के बीच BJP का ऐलान, हारने वालों को नहीं मिलेगा टिकट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों के बाद अब बारी है विधान परिषद यानी एमएलसी के चुनावों की। ऐसे में जहां होली के बाद सीएम योगी शपथ के साथ कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नामों पर पार्टी में माथापच्ची हो रही है। वहीं इसी बीच एमएलसी चुनावों में किन्हें टिकट दिया जाए और किसे नहीं… इस बात पर भी मंथन जारी हैं। ऐसे में सोमवार को एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी लोगों में एक कौतुहल की स्थिति पैदा कर दी है। दरअसल, भाजपा ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि विधानसभा चुनावों में हारने वाले किसी भी नेता को एमएलसी के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा।
खबरों के मुताबिक़ बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मात खाने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। बीजेपी की ओर से इस फैसले की खबर ऐसे समय में आई है जब एमएलसी चुनाव को लेकर टिकट पर पार्टी में मंथन चल रहा है।
योगी आदित्यनाथ के दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के बाद होने जा रही इस बैठक में एमएलसी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एमएलसी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम की सूची बीजेपी की ओर से आज देर रात या कल सुबह तक जारी की जा सकती है।
योगी आदित्यनाथ के आवास पर होने जा रही बीजेपी कोर ग्रुप की इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल होंगे।
बता दें, एमएलसी चुनाव के लिए 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसके लिए 15 से 19 मार्च तक नामांकन होगा। नामांकन शुरू होने के एक दिन पहले लखनऊ में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होनी है।