लखनऊ उत्तर में भाजपा का जनसंपर्क कार्यक्रम जारी, घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रहे नीरज बोरा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ उत्तर के भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही पांच सालों में किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नीरज बोरा के लिए सड़क पर दिखे।

बता दें कि लखनऊ उत्तर में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार शुरू है। रविवार को भी पूरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष और मण्डल महामंत्री के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। इसके अलावा लोगों से जनसम्पर्क में पूरी टीम जुटी हुई है।

इससे पहले रविवार को सुबह से शुरु हुआ नीरज बोरा का जनसम्पर्क अभियान देर शाम तक जारी रहा। जिसमें उन्होंने जानकीपुरम, फैजुल्लागंज समेत अलीगंज में लोगों से संवाद किया। जबकि यहां पर भी उनके समर्थकों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की।

नीरज बोरा ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी नीरज बोरा ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय प्राप्ति के लिए जनता का आर्शीवाद मांगा। जनता ने भी हाथों-हाथ लिया और उनको भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया।
