यूपी चुनाव: आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 20 फरवरी को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। यूपी में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। बता दें कि बीजेपी ने 2017 के चुनाव में इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थीं।
राजनाथ और जेपी नड्डा करेंगे यूपी में चुनाव प्रचार
लखनऊ में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज चुनावी सभाएं करेंगे। शाम 5 बजे राजनाथ सिंह लखनऊ के आलमबाग अवध चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शाम 6.30 बजे राजाजी पुरम ई ब्लॉक मार्केट में जनसभा को संबोधित करने का लक्ष्य है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राम की भूमि अयोध्या पहुंचेंगे। वहां वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।