UP Election 2022: कभी भी लागू हो सकती है आचार संहिता! जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

लखनऊ। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच सभी दलों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत अहम समय आ गया है। अब से एक हफ्ते बाद किसी भी दिन यूपी में चुनाव का ऐलान हो सकता है। साथ ही प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। बता दें कि साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी। 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी। 2017 में 11 मार्च को नतीजे आये थे।
जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की घोषणा के कयास लगाये जा रहे हैं। पीएम मोदी की लखनऊ में 9 जनवरी को एक विशाल रैली होने वाली है। वे भाजपा की जनविश्वास यात्रा का समापन करेंगे। इसके आगे की किसी रैली की अभी तक कोई सूचना नहीं है। ऐसे में ये लग रहा है कि 9 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो जायेगी।