गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, देंगे बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यक्रमों और रैली का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जहां 900 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में ये कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रमों में शामिल है 316.37 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 616.62 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास। सभी परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं।
क्या है सीएम योगी का शेड्यूल
जानकारी के अनुसार सीएम योगी आज दोपहर बाद करीब तीन बजे गोरखपुर पहुंचेगे। सबसे पहले वे जीडीए की ओर से आयोजित परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास
त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 103.57 करोड़ रुपये लागत की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास के ये कार्य भी जीडीए द्वारा कराए जाएंगे।
लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे।
गोरखनाथ मंदिर के भी करेंगे दर्शन
सम्मेलन से निकलकर मुख्यमंत्री विकास भवन पहुंचेंगे और वहां निपुण भारत योजना के तहत बनाए गए देश के पहले निगरानी केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसे करीब 88 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।