18 साल से अधिक वाले 10 अप्रैल से लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज

नई दिल्ली। कोराना वायरस का प्रक्रोप फिलहाल देश में काफी कमजोर हुआ है और भारत सरकार की सूझबूझ और सुरक्षात्मक दृष्टि से उठाए गए क़दमों की वजह से सभी देश वासियों ने इस भीषण महामारी को दूर रखने में एकजुट हो व्यापक कदम बढ़ाया है। फिर भी चीन में इस बीमारी के नए संस्कार की मार को देखते हुए शुक्रवार को सरकार ने देश में अब 18 साल से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज दिए जाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है।
खबरों के मुताबिक़ 10 अप्रैल से 18+ के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगेगी। कोरोना की प्रिकॉशन डोज निजी सेंटरों पर लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज उपलब्ध होगी।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के जरिए चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल के अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज जारी रहेगी और इसमें तेजी लाई जाएगी।
इसके अलावा यदि कोई बूस्टर डोज लेना चाहता है तो यह सुविधा प्राइवेट अस्पतालों में भी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, वे कोरोना की प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं। यह सुविधा निजी सेंटर्स पर भी उपलब्ध रहेगी।