ये दिग्गज कांग्रेसी नेता पीएम मोदी से हुआ इम्प्रेस, तारीफ़ में कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली। बीते वेधान्स्भा चुनावों में आपने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते देखा होगा। मगर, कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो विपक्ष में होने के बाद भी सत्ता पक्ष का नेतृत्व करने वाले पीएम मोदी के मुरीद है। चुनावों से पहले सपा से भाजपा में शामिल हुई अपर्णा यादव के बारे में तो आप जानते ही हैं। मगर, इस फेहरिस्त में कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल है। वैसे तो इससे पहले भी वे पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं, लेकिन भाजपा के जीत के बाद उनका ये बयान आना बड़ी बात है।

बता दें, थरूर का यह बयान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद आया है।
खबरों के मुताबिक़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है और कहा है कि वह एक डायनामिक व्यक्ति हैं। उन्होंने काफी कुछ ऐसा किया है जो सियासी नजरिए से बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में मिली शानदार जीत का श्रेय भी पीएम मोदी को दिया।
हालांकि, थरूर ने पीएम मोदी का निगेटिव पहलू भी बताया, जिसमे उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली अपने देश को जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर विभाजित करने का काम करती है। ये समाज के लिए जहर है।
थरूर ने कहा कि यह उनके (मोदी के) अकेले का नहीं, बल्कि उनकी पार्टी और परिवार का काम है। थरूर बोले कि उनकी नजर में केवल ‘जय श्री राम’ बोलने वाला ही हिंदू है। जब किसी के विश्वास को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं, तो वह गलत है। यही देश में चिंता का विषय भी है। थरूर ने रविवार को कहा कि भारतीय मतदाता ने हमेशा हैरान किया है और भाजपा को भी एक दिन इस बारे में पता चल जाएगा।