इस रात की कभी सुबह न हुई… भीषण आग की लपटें निगल गईं 11 लोग

नई दिल्ली। रात को सोए मगर, मालूम न था कि सुबह होने से पहले जिंदगी साथ छोड़ देगी। जी हां… कुछ यही ख्याल उन 11 लोगों को आया होगा, जो हैदराबाद के बोयागुड़ा में स्थित एक कबाड़ के गोदाम पर मौजूद थे।
दरअसल, बुधवार सुबह तड़के चार बजे इस कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में इस पूरे गोदाम को आग की लपटों में निगल लिया और ज़िंदा जल गए यहां मौजूद 11 लोग।
बता दें, इस गोदाम में करीब 12 लोग मौजूद थे, लेकिन रेस्क्यू टीम ने इनमें से एक को बचा लिया है, जिसका स्थानीत अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य 11 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक़ मरने वाले सभी बिहार के थे और यहां कबाड़ के गोदाम में काम करते थे। अभी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शवों का पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई होगी। मारे गए सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गांधी नगर एसएचओ मोहन राव ने बताया कि गोदाम में 12 लोग मौजूद थे। इनमें से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 को जिंदा बचा लिया गया है। DRF रेस्क्यू में जुटी है। हालांकि आग कि वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।