शहर में गन्दगी फैलाने पर अधिक पड़ेगा जुर्माना, जारी हुई नई जुर्माना राशि (Garbage)

शहर में बढ़ रही गन्दगी को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। गन्दगी फ़ैलाने वालों पर पहले से ही जुर्माना लागू करने का नियम था, पर इन नियमों का पालन न करने पर प्रशासन ने सख्ती बर्ती है। अब नए जुर्माना राशि को जारी कर गन्दगी फैलाने वालो से उसे वसूला जाएगा। (Garbage)
कुछ इस तरह होगी नई जुर्माना राशि –
- गाड़ी से कचरा बहार फेंकने पर – 1000 रूपए
- पब्लिक प्लेस पर कचरा फैलाने पर – 500 रुपए
- स्कूलों के पास गन्दगी फैलाने पर – 700 रुपए
- कचरा मिटटी में दबाने या जलने पर – 2000 रुपए
- खुले में जानवरों को शौच करवाने पर – 500 रुपए
- मलबा सड़क के किनारे डालने पर – 3000 रुपए
नियम जारी करते हुए प्रशासन ने गन्दगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए है। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रदश में जगह जगह डस्टबिन स्थापित करवाए थे। गीले और सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन लगभग हर मोहल्ले में मौजूद है, तो वही घरों का कचरा लेने के लिए हर सुबह कचरा गाड़ी भी हर मोहल्ले में पहुंचती है। इन सबके बावजूद भी शहर की गन्दगी कम नहीं हो रही थी, इसे देखते हुए प्रशासन ने जुर्माना राशि को बढ़ने का फैसला किया। (Garbage)
AUTHOR – SHRADHA TIWARI
यह भी पढ़ें – लोहिया अस्पताल में भर्ती निजी सचिव (Niji Sachiv) का निधन, बापू भवन में खुद को मारी थी गोली