जो यूपी देश की प्रगति में रुकावट के रूप में देखा जाता था वही आज देश में बड़े अभियानों का नेतृत्व कर रहा है : PM MODI

PM MODI ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। उसके बाद ट्वीट श्रृंखला माध्यम से उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही प्रगति की चर्चा की। ट्वीट में प्रदेश की प्रगति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने लिखा – “मुझे आज ये देखकर बहुत खुशी होती है कि जिस यूपी को देश के विकास में एक रुकावट के रूप में देखा जाता था, वही यूपी आज देश के बड़े अभियानों का नेतृत्व कर रहा है।”
उत्तर प्रदेश की पूर्व स्थिति पर बयान के रूप में कस्ते हुए PM MODI ने गुंडाराज और माफियाराज का ज़िक्र किया।
योगी सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने प्रदेश में हो रही प्रगति पर भी टिप्पड़ी की, उन्होंने लिखा – “राज-काज भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था।”
गौरतलब है की कोरोना महामारी से भी यूपी जैसे घनी आबादी वाले प्रदेश को बचा पाना एक मुश्किल कार्य था लेकिन आज के समय में राजधानी लखनऊ में कोरोना के न्यूनतम केस है और कई शहरों में कोरोना का नामो-निशान मिट चुका है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पहला राज्य दर्ज हुआ है जहा पर 7.5 करोड़ कोरोना जांच हुईं हैं, और पूरे प्रदेश भर में सफल टीकाकरण जारी है।
यह भी पढ़ें – राधाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानिए Radha Rani के बारे में कुछ रोचक तथ्य
AUTHOR- SHRADHA TIWARI