वाहन की फोटो खींच (Challan) रहे ट्रैफिक सिपाही को वाहन चालक ने जमकर पीटा
.... वाहन का चालान के लिए फोटो खींच रहा था सिपाही ... कानपुर रोड से विपरीत दिशा से आ रही थी चार पहिया कार

लखनऊ। 12 सितंबर
यूपी पुलिस का खौफ तनिक भी नही रह गया है। इसका जीता जागता उदाहरण कृष्णानगर क्षेत्र के बारा बिरवा चौराहे पर देखा गया है। कानपुर रोड से विपरीत दिशा में आ रही चार पहिया वाहन का चालान (challan) करने को ट्रैफिक सिपाही मोबाइल से फोटो खींचने लगा तो वाहन चालक गुस्सा जाहिर करते हुए सिपाही को सड़क पर ही मारा पीटा। जिससे सिपाही को काफी चोट आई है।
यह भी पढ़ें – आज के कुछ मुख्य समाचार 13-09-2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ट्रैफिक सिपाही राजू सिंह रविवार को बारा बिरवा चौरहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी विपरीत दिशा मे आ रही चार पहिया वाहन को रोककर चालान (challan) के लिए फोटो खींचने लगे। तभी वाहन चालक ने सिपाही को धक्का दिया और जमकर मारा पीटा। सिपाही का मोबाइल तोड़ दिया। सूचना मिलने पर कृष्णानगर पुलिस ने आरोपी को गाड़ी सहित पकड़ लिया है। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं कृष्णानगर के पुलिस इंस्पेक्टर आलोक राय ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर वाहन मालिक अशोक झा निवासी 50-बी जानकीपुरम के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, मोबाइल तोड़कर क्षति समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
AUTHOR – PRIYANSHU SRIVASTAVA