लखनऊ: संगीत नाटक अकादमी में 17 दिसम्बर से शुरू होगा स्वदेशी मेला

लखनऊ। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के परिसर में स्वदेशी मेला लगाया जाएगा। इस मेले का शुभारंभ 17 दिसम्बर को मंच के राष्ट्रीय संयोजक कश्मीरी लाल करेंगे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।
खबरों के अनुसार स्वदेशी मेला 17 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक चलेगा। स्वदेशी मेला में स्वदेशी उत्पादों के स्टाल लगाये जाएंगे। रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी। इसमें कक्षा 06 से कक्षा 12 और स्नातक एवं इससे ऊपर की अलग की प्रतियोगिता होगी। स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी उद्योगों एवं संस्कृति के विकास के लिये जनता में जागरुकता के लिए काम करता है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी मेला का आयोजन किया है। मेला के प्रचार के लिए प्रयोग किये गये स्टीकर पर राम मंदिर का फोटो लगाया गया है।