भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पहुंचे विधायक डॉ नीरज बोरा(Neeraj Bora) की माता स्व.श्रीमती सुशीला बोरा को पुष्पांजलि अर्पित करने

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपाध्यक्ष पंकज सिंह, डॉक्टर नीरज बोरा (Neeraj Bora) की माता स्वर्गीय श्रीमती सुशीला बोरा को पुष्पांजलि अर्पित करने सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल परिसर में स्थित उनके निज आवास पर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपाध्यक्ष और लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह सेवा अस्पताल परिसर स्थित आवास पहुंचे एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा बोरा परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की, साथ ही उन्हें इस शोक घड़ी में मजबूत रहने के लिए कहा।
गौरतलब है कि डॉक्टर नीरज बोरा (Neeraj Bora) लखनऊ उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हैं उनकी माता का निधन 21 अगस्त की सुबह 4:00 बजे मेंदांता हॉस्पिटल में बीमारी के चलते हो गया था जिसके पश्चात डॉक्टर नीरज के आवास पर कई राजनीतिक दिग्गजों का आगमन हुआ।
22 अगस्त के दोपहर में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आगमन हुआ था उसके पश्चात कई केंद्रीय मंत्रियों लोकप्रिय सांसदों तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों तथा लोकप्रिय विधायकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु आगमन हुआ ।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से डॉक्टर नीरज बोरा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। डॉ नीरज बोरा के पिताजी डी.पी.बोरा जी भी वर्ष 1977 में विधानसभा का चुनाव जीत चुके थे।
Writer – Priyanshu Srivastava