सपा नेता ने घर की छत पर लगवाया लाउडस्पीकर, महंगाई डायन की हुई इंट्री

लखनऊ। मस्जिदों में लाउडस्पीकर में होने वाली अजान के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ के विवाद के बाद अब महंगाई डायन की भी इंट्री हो गई हैं। अखिलेश यादव ने एक ऐसे ही वायरल हो रहे वीडियो पर अपना कैप्शन देकर लोगों से साझा किया है।
अखिलेश ने जो वीडियो सार्वजनिक किया है, वाराणसी के समाजवादी नेता रविकांत विश्वकर्मा का बताया जा रहा है। इसमें सपा नेता कह रहे हैं कि आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा मुद्दा है। लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान और आरती मुद्दा नहीं हैं। ‘कुछ लोग लाउडस्पीकर के नाम पर मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम समाजवादी लोग उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे। हमने अपने घर की छत पर लाउडस्पीकर को लगवाया है। जिसमें लोगों को बताने के लिए महंगाई वाला गाना बजा रहे है। “सखी सैयां तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात हैं” यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगे… महंगाई, बेरोज़गारी, अपराध के ख़िलाफ आवाज़ उठाएंगे! pic.twitter.com/i13Ok83IZy
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 17, 2022
अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगे। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे!”