सपा विधायक दल की बैठक में न्योता न मिलने से शिवपाल यादव हुए नाराज़, कही ये बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया। अब शिवपाल यादव नाराज बताए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सपा की तरफ से सभी विधायकों को फोन कर बुलाया गया था लेकिन शिवपाल को फ़ोन ही नही गया। जबकि वे बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे। फिलहाल शिवपाल यादव लखनऊ में ही हैं। विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से शिवपाल नाराज हैं।
शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पिछले दो दिनों से यहां हूं और विधायक दल की बैठक के चलते मैंने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया। लेकिन बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं।
Lucknow | I was not invited to the party meeting. I waited for 2 days and cancelled all my programs for this meeting but I wasn't invited. I am an MLA from Samajwadi Party but still not invited: SP MLA Shivpal Singh Yadav on party's legislative meeting pic.twitter.com/DOyCXV9cPg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 26, 2022
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा से चुनाव जीते हैं। उन्होंने आजमगढ़ से सांसद के पद से इस्तीफ़ा देकर विधायक बने रहना चुना है।