शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, सियासी गलियारे में हलचल तेज

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। जिसके बाद वह सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। वहीं शिवपाल के वहां से निकलने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह योगी से मिलने पहुंच गए। इसके बाद राजधानी के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गरम हो गया है।
खबरों के अनुसार चर्चाओं के बीच इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि भतीजे अखिलेश से नाराज शिवपाल अब भाजपा में जा सकते हैं।
गौरतलब है कि सपा विधायकों की बैठक में स्वयं को न बुलाये जाने से शिवपाल यादव सपा मुखिया अखिलेश से नाराज चल रहे हैं। शायद इसीलिए जब सपा गठबंधन की बैठक में उन्हें बुलाया गया तो वह उसमें शामिल नहीं हुए। इसी बीच मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आज उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की।