जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकवादियों (terrorists) को मार गिराया

सुरक्षाबलों को फिर से मिली बड़ी कामयाबी। जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने एक ही हफ्ते में छह आतंकियों (terrorists) को मार गिराया है। हाल ही में अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों (terrorists) को ढेर कर दिया है। शनिवार को मिली यह विजय से पहले गुरूवार को भी जम्मू कश्मीर में ही तीन आतंकियों को मार गिराया था।
यह भी पढ़ें – 2021 में होने वाली जनगणना अनिश्चित काल के लिए टली
शनिवार को जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों के ज़रिये अवंतीपोरा में छिपे हुए आतंकवादियों की खबर मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर उस जगह में घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा। खुद को घिरा हुआ देख कर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने फायरिंग करते हुए जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया।
इससे पहले गुरूवार को पुलवामा जिले के ख्रीव में सुरक्षाबलों ने रात भर चली मुठभेड़ के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को मार गिराया था। वहां के लोगो ने यह भी बताया कि इन आतंकियों की वजह से इलाके में दशहत का माहौल था। कुछ दिनों से आतंकी स्थानीय लोगों को मार रहे थे। आतंकियों के खात्मे में बाद अब उस इलाके में दहशत कम हो गयी है।
AUTHOR- SHRADDHA TIWARI