समाजवादी का कमांडर करहल की लड़ाई से हो रहा बाहर: सीएम योगी
पिछले पांच साल में एक भी नहीं हुआ दंगा, न ही लगा कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर पहुंचकर कल्याणपुर विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार नीलिमा कटियार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं अभी औरैया के करहल में प्रचार करने गया था तो मुझे पता चला कि समाजवादी का कमांडर लड़ाई से बाहर हो गया है। ऐसे में आप लोग विचार करिये कि बाकी जगहों पर तो भाजपा की पहले ही जीत चुकी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है और भ्रष्टाचारियों और लूट खसोट करने वालों को जनता पूरी तरह से नाकारने जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम पांच साल के अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ आपके पास आएं हैं। पिछले पांच साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और न ही कर्फ्यू लगा। कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा निकल रही है। पांच साल में 45 लाख 50 हजार गरीबों को एक एक आवास उपलब्ध कराया है। करहल का चुनाव इस बार जमानत जब्त करने वाला होगा और सपा का कमांडर ही लड़ाई से बाहर जा चुका है। इससे आप लोग समझ लीजिये कि बाकी जगहों पर भाजपा पहले ही जीत चुकी है।
भाजपा सरकार आने से उत्तर प्रदेश से तुष्टिकरण की राजनीति गायब हो गई। भाजपा ने जो संकल्प लिया था वह शत प्रतिशत पूरा किया। हम कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और आज बन रहा है। 2023 में जब भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा तब 500 वर्ष तक की पीढ़ियां देखगी। राम मंदिर के भक्तों पर गोली चलाने वाले कभी मंदिर नहीं बनवाते। पहले बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं मिलती थी और आज उनको किसी प्रकार का डर नहीं है। पिछली सरकार में बिजली नहीं मिलती थी और आज 24 घंटे बिजली मिल रही है।