साध्वी ऋतंभरा ने दूसरे दिन शुरू की राम कथा, भारी संख्या में उमड़ी भीड़
विधायक बोरा द्वारा कथा से पूर्व जलपान और कथा के बाद भोजन प्रसाद का प्रबंध

लखनऊ। कथा वाचक पूजनीया दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा ने दूसरे दिन की ‘श्रीराम कथा’ का शुभारंभ कर दिया है। भारी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। बता दें कि विधायक बोरा द्वारा कथा से पूर्व जलपान और कथा के बाद भोजन प्रसाद का प्रबंध किया गया है।
साध्वी ऋतम्भरा के श्रीमुख से लखनऊ राममय हो गया है। इस कथा का आयोजन सीतापुर रोड पर सेवा अस्पताल के निकट स्थित रेवथी लॉन में किया गया है।
यह कथा 31 दिसम्बर तक चलेगी। सात दिनों तक चलने वाला श्रीराम कथा का आयोजन भारतीय लोक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया है जिसके मुख्य यजमान भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा हैं। पूज्या दीदी मां के श्रीमुख से श्रीराम गुणगान प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हो रहा है। कोविड के नये वैरिएंट को देखते हुए श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे कथा स्थल पर मास्क लगाकर आयें।