Russia Ukraine War: रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने पीएम मोदी से मांगी मदद, कही ये बात

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन की राजधानी कीव से लोगों का पलायन तेज हो गया है। कीव पर धुएं के बादल देखे जा रहे हैं। इस बीच भारतीय दूतावास ने भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
#WATCH | Delhi: Dr Igor Polikha, Ambassador of Ukraine to India seeks Government of India's intervention amid #RussiaUkraineConflict; urges PM Narendra Modi to speak with Russian President Vladimir Putin. pic.twitter.com/L1b48I42DN
— ANI (@ANI) February 24, 2022
इस कड़ी में यूक्रेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। यूक्रेन ने कहा है कि मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें और रूस के राष्ट्रपति से बात कर इस समस्या का हल निकालें। भारत में यूक्रेन के राजदूत ने मोदी से इस मदद की अपील की है। भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन में भारत के 20 हजार छात्र बसे हैं। यूक्रेन के लोगों के साथ ही इन छात्रों की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें।
I don't know how many world leaders Putin may listen to but status of Modi ji makes me hopeful that in case of his strong voice, Putin at least should think over. We are expecting for much more favourable attitude of the Indian govt: Dr Igor Polikha,Ambassador of Ukraine to India pic.twitter.com/YW4Z985eui
— ANI (@ANI) February 24, 2022
पीएम मोदी से मदद मांग रहा है यूक्रेन
भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा, ‘वर्तमान समय में, हम भारत के समर्थन की गुहार लगा रहे हैं। लोकतांत्रिक राज्य के खिलाफ अधिनायकवादी शासन की आक्रामकता के मामले में, भारत को पूरी तरह से अपनी वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए। मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्मानित नेताओं में से एक हैं। मैं नहीं जानता कि पुतिन कितने नेताओं की बात सुन सकते हैं, लेकिन मोदी जी की हैसियत से मुझे उम्मीद है कि उनकी मजबूत आवाज के मामले में, पुतिन को कम से कम इस पर विचार करना चाहिए। हम भारत सरकार के अधिक अनुकूल रवैये की उम्मीद कर रहे हैं।’