फिर शुरु हुई भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा, पीएम मोदी और देउबा ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत और नेपाल के बीच एक नई रेल सेवा का आज उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस रेल सेवा को शुरु की। खास बात यह है कि इस ट्रेन में केवल भारत और नेपाल के नागरिक ही सफर कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच कुल 69.08 किलोमीटर रेल लाइन शुरू करने की योजना है। इसमें पहले चरण में 34.5 किमी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया जा रहा है। यह रेल लाइन बिहार के जयनगर को नेपाल के जनकपुर स्थित कुर्था स्टेशन को जोड़ेगी।
PM Narendra Modi & Nepal PM Sher Bahadur Deuba jointly flag off the inaugural run of the cross-border passenger train services between Jaynagar (India) and Kurtha (Nepal). pic.twitter.com/WvsYvQgEKu
— ANI (@ANI) April 2, 2022
गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कल शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं और आज उन्होंने पीएम मोदी के साथ इस परियोजना का उद्घाटन किया उद्घाटन से पहले उन्होंने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की।
#WATCH | The meeting between PM Narendra Modi & Nepal PM Sher Bahadur Deuba is underway at Hyderabad House in Delhi.
— ANI (@ANI) April 2, 2022
"Wide-ranging talks on our multifaceted partnership are on the agenda," tweets MEA Spokesperson Arindam Bagchi
(Source: DD) pic.twitter.com/QQ5OSbPp7z
माना जा रहा है कि यह परियोजना दोनों देशों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दरअसल भारत के जयनगर और नेपाल के बैजलपुर के बीच नैरो गेज पर ट्रेनों का परिचालन 1937 में शुरू हुआ था । वर्ष 2001 में नेपाल में आई भीषण बाढ़ के चलते कुछ रेल पुल बह गए और नेपाल में जनकपुर से आगे ट्रेन सेवा बंद करनी पड़ी थी। वहीं जनकपुर से जयनगर के बीच मार्च 2014 तक ट्रेनों का परिचालन होता रहा था।