यूपी में 100 प्रतिशत पीएफ स्कीम की तैयारी, पहले चरण में एक लाख लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पूर्व भाजपा ने अपने तोहफों का पिटारा आम जन के लिए खोल दिया है। इस कड़ी में अब यूपी की भाजपा सरकार अब 100 प्रतिशत पीएफ स्कीम लागू करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि इसके तहत पहले चरण में करीब 1 लाख लोग इस स्कीम का लाभ उठा पाएंगे।
खबरों के मुताबिक़ पहले चरण में एक लाख लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे। वैसे, सूबे के कुछ निकाय इसे लागू करने को लेकर अदालत की चौखट पर भी पहुंच चुके हैं।
कहा जा रहा है कि इसे अनिवार्य तौर पर लागू करने पर निर्णय होगा। इस चीज को दो वर्षों के बाद 22 दिसंबर, 2021 को यूपी ईपीएफओ बोर्ड की मीटिंग में सामने लाया जाएगा।
यह 111वीं बोर्ड की क्षेत्रीय समिति की बैठक है, जो लखनऊ में अपर मुख्य सचिव (श्रम) की अध्यक्षता में होगी। जानकारी के मुताबिक, ईपीएफओ आयुक्त गौतम की तरफ से बोर्ड सदस्यों को एजेंडा भेज दिया जा चुका है।
बताया गया कि इस मीटिंग में नगर पंचायतों, नगर पालिका, नगर निगम, संविदा कर्मचारियों और ठेका कामगारों में पीएफ योजना लागू करने के साथ अदालती मामलों पर भी पॉलिसी बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकता है।
यही नहीं, सेवानिवृत्ति के दिन ही प्रयास योजना में सभी सदस्यों को आखिरी हिसाब के साथ पेंशन के दस्तावेज देने से संबंधित फैसले लिए जाएंगे।
वहीं बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद मिश्रा कहना है कि एजेंडे से इतर भी प्रपोजल मीटिंग के दौरान रखे जा सकते हैं। उन पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सकता है। सभी कर्मचारियों को पीएफ योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा। फिर चाहे ही वह ठेके पर ही क्यों न काम कर रहे हों।