5 लोगों की मौत से दहला प्रयागराज, पति-पत्नी और 3 बच्चों का काटा गला

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव का है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
खबरों के अनुसार नवाबगंज के खरगापुर गांव निवासी राहुल तिवारी (37) एवं उसकी पत्नी प्रीति तिवारी (35) समेत उसकी तीन बेटियों की घर के अन्दर राड एवं धारदात हथियार से अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। शनिवार सुबह परिवार के लोग बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को आशंका हुई। पड़ोसी घर के अंदर गए तो खून से लथपथ शव बिस्तर पर देख अवाक रह गए। राहुल फन्दे पर लटका हुआ था। लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
पांच लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी सोरांव पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गंगापार समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारियों कहना है कि अबतक कोई क्लू नहीं मिल पाया है। जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पांच लोगों की हत्या की सूचना मिली है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की जा रही है। वारदात को लेकर अभी कुछ कहना बहुत ही जल्दाबाजी है।