यूपी के बीजेपी सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, देंगे ये मंत्र!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब पूरी ताकच झोंक दी है। बीजेपी अपने मजबूत गढ़ में फिर से बढ़त बनाने की तैयारियों में जोरों से जुट गई है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 40 सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इन सांसदों को अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर नाश्ते के लिए बुलाया है। इस दौरान सांसदों के साथ नाश्ते पर होनेवाली इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी प्रदेश के राजनीतिक माहौल को लेकर सांसदों का फीडबैक ले सकते हैं। इसके अलावा चुनावी तैयारियों और मुद्दों को लेकर अहम निर्देश भी दे सकते हैं।
आपको बता दें कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री आमतौर पर अलग-अलग समूह में भाजपा सांसदों से मुलाकात करते रहते हैं। मुलाकातों की इन्ही कड़ी के तहत प्रधानमंत्री ने बुधवार को दक्षिण भारत से आने वाले भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की थी। गुरुवार को उन्होने मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई सांसदों से मुलाकात करने वाले हैं।