आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, दुल्हन की तरह सजी बाबा की नगरी

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। बताया जा रहा है कि साढ़े 10 बजे के आसपास प्रधानमंत्री बनारस पहुंच जाएंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गंगा तट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर आएंगे और जलाभिषेक करेंगे।
इस अद्भुत, अलौकिक एवं अकल्पनीय समारोह से महादेव की नगरी शिव के महा उत्सव में डूब गई है। अपने आराध्य के धाम के नव निर्माण को लेकर सम्पूर्ण काशी इस समय बम-बम बोल रही है। हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से पूरा बनारस गुंजायमान हो रहा है।

55 कैमरे, 7 सैटेलाइट अपलिंक वैन और ड्रोन के जरिये पूरी दुनिया मोदी का धार्मिक संबोधन देखने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है. विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं ।
पीएम मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर सजकर तैयार हो गया है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।