…जानिए राष्ट्रपति से मुलाकात कर ‘पंजाब सुरक्षा’ चूक पर क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। बीते दिन बुधवार को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला जहां एक और सियासी सरगर्मियों को तेज कर रहा है। वहीं इस बाबत खुद पीएम मोदी ने इस पूरे वाकये की जानकारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनसे मुलाकार कर दी।
पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को विस्तार पूर्वक उस बारे में बताया और इस बात की जानकारी दी कि कैसे उनकी सुरक्षा में गड़बड़ियां थीं।
पीएम के पंजाब दौरे के इस वाकये पर राष्ट्रपति ने चिंता जाहिर करते हुए इसे एक बड़ी चूक बताया। वहीं इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने भी इस वाकये पर दुःख जताते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,’ प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विवाद हो रहा है। जब भारत के सर्वोच्च कार्यकारी कार्यालय की रक्षा करने की बात आती है, तो हमें किसी भी समय आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें अतीत से सीख लेना चाहिए।’
बता दें एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब की चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना के समक्ष मेंशन किया गया है। चीफ जस्टिस की बेंच इसपर शुक्रवार को सुनवाई का फैसला कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इस तरह की सुरक्षा में चूक स्वीकार्य नहीं की जा सकती। याचिका में सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को उचित निर्देश देने, उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले पर पंजाब सरकार ने मसले की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई है। यह कमेटी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली रद्द होने के बाद सियासी पारा गरम है। पीएम मोदी ने पंजाब एयरपोर्ट से लौटते समय एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को आप लोग मेरी तरह से धन्यवाद करना कि मैं ज़िंदा एयरपोर्ट वापस लौट पाया।
यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से जग जाहिर हुई। उनका कहना है कि भठिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि भठिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, “अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।”