मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने मेरठ पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व आज रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां आज पीएम मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। खबर हैं कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।
खबरों के मुताबिक़ पीएम मोदी रविवार सुबह 11:35 पर आर्मी हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद वे यहां अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दी। अब वो स्वतंत्रता म्यूजियम जा रहे हैं।
पीएम 12:15 बजे पर औघड़नाथ मंदिर पहुचेंगे। यहां औघड़नाथ मंदिर में पूजा के बाद वापस आर्मी हेलीपैड जाएंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से सलावा पहुंचेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी सलावा में दोपहर करीब 1 बजे मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 32 खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे।
बता दें कि सरधना कस्बे के कैली गांवों में लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक़ मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी का मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, और एक साइक्लिंग वेलोड्रोम समेत अत्याधुनिक खेल सुविधाएं होंगी।
इसके अलावा एक हॉल होगा जिसमें निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी। बता दें कि यूनिवर्सिटी में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों समेत कुल 1,080 खिलाड़ी एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे।
ध्यान रहे, सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में प्रधानमंत्री की जनसभा में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वाहनों के मार्ग भी बदले गए हैं। ऐसे में यदि आप देहरादून से दिल्ली या मुजफ्फरनगर होते हुए बुढ़ाना मार्ग से कहीं जाने का इरादा रखते हैं, तो सावधानी बरतें। क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट है।