पीएम मोदी का हिमाचल को न्यू इयर गिफ्ट, 11,000 करोड़ रुपए की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश को न्यू इयर गिफ्ट दिया है। जहां पीएम मोदी ने प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात दी। वहीं पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के चार साल पूरे हो रहे हैं।
मंडी में पीएम मोदी ने 28,197 करोड़ रुपये से अधिक की 287 निवेश परियोजनाओं की नींव रखी। प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री ठाकुर के गृह जिले मंडी में पड्डल मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले मोदी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई एक प्रदर्शनी देखी।
इन परियोजनाओं का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास किया।