पीएम मोदी ने असम में अमृत सरोवर परियोजना का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में अमृत सरोवर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। राज्य इसके तहत 2985 से अधिक अमृत सरोवरों को लगभग 1150 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर में जल संरक्षण के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करने की योजना है।
इसके अवाला प्रधानमंत्री ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दीफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की आधारशिला रखी। 500 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत वाली इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।