BIMSTEC Summit में बोले मोदी, कहा- बंगाल की खाड़ी को संपर्क,समृद्धि, सुरक्षा का सेतु बनाना चाहिए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की अगुवाई में आयोजित 7 देशों के बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। डिजिटल माध्यम से आयोजित इस सम्मेलन में बुधवार को पीएम मोदी ने कहा कि आपदा से सुरक्षा और बचाव के लिए मौसम एवं जलवायु केंद्र का काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिम्सटेक सचिवालय की क्षमताओं का हमारी आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाया जाना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज जब हमारा क्षेत्र स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना कर रहा है, हमारे बीच एकजुटता और सहयोग समय की मांग है। ऐसे में हमें मिलकर बंगाल की खाड़ी को संपर्क, समृद्धि और सुरक्षा का सेतु बनाना चाहिए।
Speaking at the BIMSTEC Summit. https://t.co/6ffhno70HR
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2022
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की चुनौती और यूक्रेन घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए बिम्सटेक देशों के बीच सहयोग के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमारे आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए बिम्सटेक एफटीए के प्रस्ताव पर शीघ्र प्रगति करना आवश्यक है। हमें अपने देशों के उद्यमियों और स्टार्टअप के बीच आदान-प्रदान भी बढ़ाना चाहिए।
इसी के साथ हमें व्यापार सुविधा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को अपनाने का भी प्रयत्न करना चाहिए।